(बॉलीवुड डेस्क) : बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 11 अप्रैल, 2024 को ईद के मौके पर रिलीज हुई थी.  ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में एक्शन भी है और कॉमेडी भी. इसी के साथ ये फिल्म दर्शकों को एंटरटेनमेंट की फुल डोज दे रही है. हालांकि फिल्म को क्रिटक्स और ऑडियंस से मिला जुला रिस्पॉन्स मिला था बावजूद इसके ये फिल्म दमदार कमाई कर रही है. वर्ल्डवाइड भी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का जादू चल गया है.  फिल्म में मनोरंजन भरपूर है और स्क्रीनप्ले तगड़ा है अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर इस फिल्म ने अच्छे नंबरों से ओपनिंग ली। फिल्म में एक्शन सीन के अलावा लोगों को टाइगर की अलाया एफ और अक्षय की मानुषी के साथ जोड़ी भी काफी पसंद आ रही है। पूरी तरह से एक्शन जॉनर से भरपूर इस मूवी के बीच में कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिला है। अक्षय और टाइगर दो अलग-अलग जेनरेशन के स्टार्स हैं और दोनों को ही मारधाड़ वाले में महारत हासिल है।

#BMCMReview#BadeMiyaChoteMiyan#Akshaykumar#Bademiyanchotemiyan#BMCMBoxOfficeCollection#Bollywoodnews#Entertainmentnews,