मुजफ्फरनगर में गरजी बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा पर लगाये गंभीर आरोप
मुज़फ्फरनगर/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): बसपा सुप्रीमो मायावती ने लगभग 10 वर्ष बाद मुजफ्फरनगर में किसी चुनावी सभा को संबोधित किया, मायावती मुजफ्फरनगर के जीआइसी मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंची। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंच पर पहुंचकर डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और फिर जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में मुजफ्फरनगर में कोई दंगा नहीं हुआ। सपा सरकार में जाट और मुसलमानों का भाईचारा टूटा गया था। टिकट बंटवारे में प्रत्येक वर्ग के लोगों को वरीयता दी गई। सपा सरकार में मुजफ्फरनगर में इतनी दहशत पैदा की गई कि मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं थे, इसी वजह से अति पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी को मैदान में उतर गया। मुस्लिम समाज को भागीदारी देने के लिए यहीं के प्रत्याशी को हरिद्वार से चुनाव मैदान में उतरा गया है।
मायावती ने कहा है कि यदि केंद्र में हमारी सरकार बनी, तो पश्चिम उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाया जाएगा। मायावती ने भाजपा को जुमलेबाज पार्टी बताते हुए कहा कि इस बार चुनाव में इनकी कोई नाटकबाजी जुमलेबाजी और गारंटी काम आने वाली नहीं है। भारतीय जनता पार्टी ने गरीबों, कमजोर वर्गों और मेहनतकश वर्गों से जो हवा हवाई वादे और गांरटी की थी, उनका एक चौथाई भी नहीं हो सका है। गरीबों को जो फ्री में थोडी सी खाद्य सामग्री दी जा रही है उससे भला होने वाला नहीं है, हर हाथ को काम देने से ही गरीबों की समस्या दूर होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पूंजीपतियों को ही मालामाल किया है। सरकार उन्हें छूट देने और उन्हे बचाने में ही लगी रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आए तो अलग पश्चिमी उत्तर प्रदेश राज्य बनाया जाएगा।
मायावती ने कहा कि आजादी के बाद से सत्ता कांग्रेस के हाथों में रही है। बीजेपी की मानसिकता भी संकीर्ण है। भाजपा सत्ता में नहीं लौटेगी। अब भाजपा की नाटकबाजी या जुमलेबाजी काम आने वाली नहीं है। जब-जब बसपा की सरकार बनी, किसानों की हर फसल का वाजिब दाम दिया गया। राशन देने से नहीं, बल्कि स्थाई रोजगार देने से ही गरीबों का भला होगा। धर्म की आड़ में हो रहे मुसलमानों के शोषण को रोका जाएगा। बसपा सरकार में निष्पक्ष तरीके से भर्ती हुई। जाट समाज के युवाओं को भी रोजगार मिला। भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। मंच से मायावती ने चौधरी चरण सिंह को भी याद किया। उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार बनी तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग स्टेट बनाने के लिए काम करेंगे।
#BSP Rally In Muzaffarnagar #Mayawati #BSP #Muzaffarnagar News #UP News #UP Election 2024,







