देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. हरिद्वार में पीएम की चुनावी रैली का लाभ बीजेपी को न सिर्फ हरिद्वार लोकसभा सीट पर मिलेगा, बल्कि उत्तराखंड और यूपी की दो अन्य-अन्य सीटों पर भी मिलेगा. उनकी चुनावी जनसभा हरिद्वार स्थित भल्ला इंटर कॉलेज में होगी। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने दो अप्रैल को उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया था. उत्तराखंड में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की बात करें तो अभीतक पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी यहां आ चुके हैं. गौरतलब है कि हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को मैदान में उतार रखा है. त्रिवेंद्र सिंह रावत का सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी और सूबे के सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत से है. हरीश रावत भी अपने बेटे वीरेंद्र रावत को जिताने के लिए जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

#PMModiHaridwarRally#BJP4UK#PMOIndia#PhirEkBaarModiSarkar#AbkiBaar400Paar#ModiKaParivar#narendramodi#BJP4India#Election2024#UttarakhandLokSabhaElections2024#LokSabhaElection,