टिहरी से भाजपा प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह को भारी मतों से जीताने के लिए जनसंपर्क
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): आज शनिवार को प्रेमनगर कावली मंडल द्वारा वार्ड 37 में पंडितवाडी बाजार में टिहरी से भाजपा प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह को भारी मतों से जीताने के लिए जनसंपर्क रखा गया। इस दौरान देहरादून महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने सभी से माला राजलक्ष्मी को विजयी बनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक भारत-श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार करने में अपना योगदान सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
जिसमें देहरादून महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल महानगर के मंत्री एवं प्रेम नगर कांवली मंडल के प्रभारी श्री राजेश कंबोज जी मंडल अध्यक्ष श्रीमती अंजू बिष्ट जी निवर्तमान पार्षद अंकित अग्रवाल जी बूथ अध्यक्ष लक्ष्मी चंद जी , घनश्याम जी शक्ति केंद्र संयोजक भगवान सिंह रावत जी मंडल उपाध्यक्ष राहुल चौहान जी अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार घैल जी महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती रुक्मणी पवार जी सोशल मीडिया प्रभारी महिपाल जी,उर्मिला देवी, पूनम गुप्ता, अंकित ठाकुर, देवाशीष, गौरव, अशोक शर्मा,धीरेंद्र आर्य अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
#BJP4UK#PMOIndia#PhirEkBaarModiSarkar#AbkiBaar400Paar#ModiKaParivar#narendramodi#BJP4India#Election2024#UttarakhandLokSabhaElections2024,







