जम्म-कश्मीर और लद्दाख में कांग्रेस और नेकां के बीच हुआ गठबंधन
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस साथ मिलकर 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन हो गया है. सोमवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने इसकी घोषणा की। उमर ने बताया कि जम्मू की दो सीटों पर और लद्दाख की एक सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे, जिन्हें नेकां समर्थन करेगी। वहीं, कश्मीर की तीन सीटों पर नेकां अपने उम्मीदवार उतारेगी, जिसे कांग्रेस समर्थन करेगी। जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटने के बाद वहां यह पहला लोकसभा चुनाव होने जा रहा है. साल 2019 में आम चुनाव के तुरंत बाद केंद्र सरकार ने कश्मीर के स्पेशल स्टेटस को खत्म कर दिया था. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस विपक्षी इंडिया गठबंधन के सदस्य हैं। कांग्रेस ने जम्मू की सीट पर रमण भल्ला और उधमपुर सीट पर चौधरी लाल सिंह को मैदान में उतारा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इन्हें अपना समर्थन दिया है।
Election2024#UttarakhandLokSabhaElections2024#LokSabhaElection,






