LSG vs GT: लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की
(स्पोर्ट्स डेस्क) : आईपीएल 2024 के 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराकर इस सीजन में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। लखनऊ सुपर जाइंट्स के चौथे मैच में यश ठाकुर अपनी गेंदबाजी की वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने 3.5 ओवर के स्पेल में 30 रन देकर पांच विकेट लिए, जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल था. यश आईपीएल में पांच विकेट लेने वाले सातवें भारतीय अनकैप्ड गेंदबाज बन गए हैं. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और टीम ने मार्कस स्टोइनिस के 43 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 163 रन बनाए थे। जवाब में शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने गुजरात को अच्छी शुरुआत दिलाई थी और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े थे, लेकिन शुभमन के आउट होने के बाद टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और टीम 18.5 ओवर में 130 रन पर ढेर हो गई। यह लखनऊ की 4 मैचों में तीसरी जीत है, जबकि गुजरात की 5 मैचों में तीसरी हार है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतकीय पारी खेली. स्टोइनिस ने 43 गेंदों में 58 रन की पारी खेली. इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. वहीं, केएल राहुल और निकोलस पूरन ने भी अहम योगदान दिया. राहुल ने 33 रन बनाए, जबकि पूरन के बल्ले से 3 छक्कों के साथ नाबाद 32 रन निकले. आयुष बडोनी ने 11 गेंदों में 20 रन बनाए. क्रुणाल पांड्या 2 रन बनाकर नाबाद रहे. डिकॉक (6 रन) और देवदत्त पडिक्कल (7 रन) सस्ते में आउट हुए.
#LSGvsGT#IPL2024#IPL,







