18 साल बाद ऐश्वर्या रजनीकांत और धनुष एक-दूसरे से होंगे अलग !
(बॉलीवुड डेस्क): रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत और धनुष ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है। दोनों ने चेन्नई की फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अपनी अर्जी दाखिल की है। धनुष और ऐश्वर्या की शादी को 18 साल हो चुके हैं. वहीं दोनों ने साल 2022 में अलग होने का ऐलान किया था. लेकिन 2 साल अलग रहने के बाद कपल अब आधिकारिक तौर पर अलग होना चाहता है. इसी वजह से दोनों ने तलाक के प्रोसेस को आगे बढ़ाते हुए फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दी है. धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत साल 2004 में एक-दूसरे से शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के वक्त धनुष की उम्र 21 साल और ऐश्वर्या की 23 साल थी।
धनुष ने एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किए गए एक नोट में लिखा, ‘दोस्तों, कपल, माता-पिता और एक-दूसरे के शुभचिंतकों के रूप में 18 साल की एकजुटता. जर्नी, विकास, समझ, समायोजन और अनुकूलन की रही है. आज हम एक जगह पर खड़े हैं जहां हमारे रास्ते अलग हो गए. ऐश्वर्या और मैंने एक कपल के रूप में अलग होने का फैसला किया है और बेहतरी के लिए हमें एक व्यक्ति के रूप में समझने का समय लिया है. कृपया हमारे फैसले का सम्मान करें और हमें इससे निपटने के लिए जरूरी समय प्रदान करें.ओम नमशिवाय! डी.’ धनुष की आने वाली फिल्म 'कुबेर' है। इसका निर्देशन शेखर कम्मुला कर रहे हैं। फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी और रश्मिका मंदाना जैसे बड़े कलाकार भी नजर आएंगे।
#AishwaryaRajinikanth#DhanushAishwaryaRajinikanthDivorce#Entertainmentnews#Bollywoodnews#Rajinikanth,







