मुज़फ्फरनगर: खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा मुज़फ्फरनगर को जाटलैंड बताने पर राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने जमकर भड़ास निकाली । उन्होंने कहा कि यह सरकार त्यागी-ब्राह्मण समाज की वजह से है, ये लैंड बनिया, पंजाबी, त्यागी, ठाकुर, ब्राह्मण सबकी है, किसी एक जाति की नहीं।  कहा कि उनकी निगाह मे यह इलेक्शन नही 36 बिरादरियों के सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर को जाट बैल्ट कहे जाने का उन्हे दुख है।  लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते दिनों उत्तर प्रदेश में अपने अभियान की शुरूआत कर दी। भाजपा उम्मीदवार संजीव बालियान के लिए वोट मांगने के लिए मुजफ्फरनगर में एक सार्वजनिक सभा को सम्बोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरनगर को जाटलैंड बताया था।

#UPNews#Amitshah#Muzaffaranagarnews#Election2024#UPElection2024,