हरिद्वार/देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): हरिद्वार की हर की पौड़ी पर साल की पहली सोमवती अमावस्या पर बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। उन्होंने यहां गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई। हालत ये हैं कि हरकी पैड़ी के ब्रह्म कुंड से लेकर गंगा के विभिन्न घाटों पर भारी भीड़ ने आस्था की डुबकी लगाई। वहीं, बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से यहां वाहनों का भी भारी दबाव हो गया है। रविवार से ही हरकी पैड़ी के सभी गंगा घाट श्रद्धालुओं से खचाखच भरे नजर आए। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश से अभी तक दो लाख से अधिक श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच चुके हैं। बता दें कि इस बार सोमवती अमावस्या का स्नान बहुत ही दुलर्भ संयोग के साथ पड़ा है। इंद्र योग में इस दिन स्नान, दान करने से पितृ तो प्रसन्न होते ही हैं उनका आशीर्वाद बना रहता है। 

#SomvatiAmavasya2024,