देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह सोमवार को देहरादून पहुंचे.  केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने देहरादून कैंट विधानसभा द्वारा आयोजित जनसभा में  टिहरी लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

कैंट विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा सेना और भारतीय जनता पार्टी की सोच में राष्ट्र सर्वोपरि है. 2013 में इसी सोच के कारण मैं भाजपा से जुड़ा. केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा एक दशक से जनता की सेवा कर रहा हूं. देश में 2016 में 415 स्टार्टअप थे. आज भारत इस मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर है. डिजिटल इंडिया आज पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा डेटा भारत में है. मोदी ने हर क्षेत्र को छुआ है. महिला सशक्तिकरण पर अनेक काम किए गए हैं. कहा प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सब का प्रयास के नारे के मूल मंत्र के साथ कार्य कर रहे हैं

इस अवसर पर जनरल साहब की उपस्थिति में कई सैन्य अधिकारियों तथा सैनिक भाइयों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सभा की अध्यक्षता सविता कपूर, विधायक कैंट की रही, विजय रोहिला राज्यमंत्री एवं सयोजक टिहरी लोकसभा, जोगेन्दर सिंह पुंडीर प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा,सुमित पांडेय मंडल अध्यक्ष, अंजू बिष्ट मंडल अध्यक्ष सहित जेष्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन ओ, पी,कुलश्रेष्ट जी विधानसभा प्रभारी द्वारा किया गया।

#GeneralVKSinghrallyinDehradun##VKSingh#VKSingh#BJP4UK#PMOIndia#PhirEkBaarModiSarkar#AbkiBaar400Paar#ModiKaParivar#narendramodi#BJP4India#Election2024#UttarakhandLokSabhaElections2024#LokSabhaElection#pushkarsinghdhami#cmdhami#Uttarakhandcm#Dehradunnews#Uttarakhandnews,