'पुष्पा 2' का रिलीज़ से पहले ही बज रहा डंका !
(बॉलीवुड डेस्क): पुष्पा 2' का रिलीज़ से पहले ही डंका बज रहा हैं, 'पुष्पा 2' की रिलीज का इंतजार एक्टर के फैंस को बेसब्री से है. फिल्म की रिलीज डेट का एलान हो चुका है और अब बस फिल्म का काउंटडाउन जारी हैपुष्पा 2' का टीजर अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया। फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे है। 'पुष्पा 2' का डंका हर जगह बज रहा है। 1 मिनट 8 सैकेंड का पूरा धमाकेदार टीजर देखकर फैंस के रौंगटे खड़े हो गए। इसे यूट्यूब पर लगातार देखा जा रहा है। अभीतक इसके टीजर को 43 मिलियन व्यूज मिल चुके है। यह फिल्म 15 अगस्त 2024 में रिलीज होगी।
#Bollywoodnews#AlluArjunPushpa2#AlluArjun,







