Election 2024: शामली में जयंत ने अखिलेश यादव पर बोला हमला
मुज़फ्फरनगर/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): कैराना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के समर्थन में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने एक चुनावी सभा में अखिलेश यादव पर जमकर हल्ला बोला। जयंत चौधरी ने कहा कि केंद्र में प्रदेश की सरकार किसानों, कमेरों, गरीबों व आमजन के लिए अनेकों काम कर रही है, अनेकों सरकारी योजनाओं में समाज के हर तबके व हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। रालोद प्रमुख ने कहा कि एनडीए गठबंधन में रहकर किसानों की आवाज को मजबूत करने का काम करेंगे. जयंत ने दावा किया कि देश में एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवारों की विजय होने की भी उन्होंने गारंटी दी.
चौधरी जयंत सिंह ने अखिलेश यादव के पांच व सात सीटों से ज्यादा दो सीटों ज्यादा होती हैं के सवाल का जवाब दिया. जयंत चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव जी एक और एक ग्यारह भी होते हैं यह 6 व 7 सीटों का गणित हमें मत समझाइए। अखिलेश यादव हमें बेगम देकर हमें ही मात देना चाहते थे, जयंत ने कहा की आने वाले लोकसभा के चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल का एक-एक कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जीतने का काम करेगा।
#Election2024#RLD#UPNews#Muzaffaranagarnews#JayantSingh#JayantChaudhary,







