CSK vs KKR: चेन्नई ने रोका कोलकाता का विजय रथ, केकेआर को सात विकेट से हराया
(स्पोर्ट्स डेस्क) : चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया. आईपीएल 2024 में जीत की हैट्रिक के साथ सीजन की शानदार शुरुआत करने वाली केकेआर की टीम को पहली हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 139 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई ने 17.4 ओवर में तीन विकेट पर 141 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। सीएसके के कप्तान ऋतुराज ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और तुषार देशपांडे तथा रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लेकर कप्तान के फैसले को सही साबित किया। केकेआर के बल्लेबाज इस मैच में रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए, वहीं ऋतुराज ने कप्तानी पारी खेलते हुए चेन्नई को जीत दिलाई। शानदार गेंदबाजी के चलते केकेआर की सभी शक्तियां फेल नजर आई. सुनील नरेन (7), रिंकू सिंह (9) और आंद्रे रसेल (10) जैसे दिग्गजों के फेल होने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम की लाज बचाई. उन्होंने 32 गेंद में 34 रन की सूझबूझ भरी पारी खेली और टीम को 137 के स्कोर तक पहुंचाने में बहुमूल्य योगदान दिया. बेहतरीन गेंदबाजी के चलते मेजबान टीम को आसान लक्ष्य मिला और मुकाबला एकतरफा नजर आया.
#CSKvsKKR#IPL#IPL2024,







