खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : बीते दिनों बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र की हत्या कर दी गई थी, जिसे लेकर राजधानी दिल्ली सहित देशभर में उबाल हैं। दिल्ली, कोलकाता, भोपाल और जम्मू समेत देशभर में दीपू की हत्या का जमकर विरोध हो रहा है. दिल्ली में कार्यकर्ताओं ने मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंक दिया. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की नृशंस हत्या के विरोध में नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आज सुबह से बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता जुटकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. इस बीच कार्यकर्ता बैरिकेडिंग हटाने लगे, जिस वजह से दिल्ली पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ने की कोशिश की. पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. प्रदर्शनकारी हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर बांग्लादेश में मारे गए हिंदू युवक और वहां हिंदुओं पर हो रहे है अत्याचार का विरोध कर रहे थे. प्रदर्शन में मौजूद लोग पड़ोसी देश में हो रहे अत्याचार रोकने की मांग कर रहे थे. 
गौरतलब है कि बांग्लादेश में हादी की हत्या के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान दास की उग्र भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद उसके शव को चौराहे पर टांगकर उसे लाठी से पीटा जा रहा था. बाद में दास के शव को आग लगा दिया गया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इसके विरोध में भारत में कई हिंदू संगठनों ने विरोध किया है. नेपाल में भी इस घटना के खिलाफ विरोध हुआ था.  गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेश हाई कमिशन के सामने सुबह से ही सुरक्षा बढ़ा दी थी. हालांकि, सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी प्रदर्शनकारियों ने बैरियर तोड़ते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी काफी आक्रोश में थे और उन्होंने सिक्यॉरिटी का दो लेयर भेद दिया था. 

# DelhiNCRNews #indianews #DelhiVHPProtest #Bangladeshnews,