(स्पोर्ट्स डेस्क) : सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर 1 रन से हरा दिया, सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए नितीश रेड्डी और ट्रेविस हेड की फिफ्टी की बदौलत 201 रन बनाए थे. इससे पहले सनराइजर्स की टीम ने धीमी शुरुआत की. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी इस मुकाबले में विस्फोटक शुरुआत नहीं कर पाई. अभिषेक 10 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए.  5.1 ओवर में 35 रन पर 2 विकेट गिर जाने के बाद ट्रेविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी ने पारी को संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 57 गेंद पर 96 रन की साझेदारी की. ट्रेविस हेड 44 गेंद पर 58 रन बनाकर आउट हुए.   नीतीश 42 गेंद पर 76 और क्लासेन 19 गेंद पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और भुवनेश्वर ने इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन को पहले ही ओवर में खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। शुरुआती ओवर में दोहरे झटके लगने से राजस्थान की पारी लड़खड़ा गई। भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में जोस बटलर और संजू सैमसन का विकेट लेकर SRH की गेंदबाजी को जोरदार शुरुआत दिलाई थी. मगर उसके बाद जैसे विकेटों का सूखा पड़ गया था. भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट लिए, वहीं पैट कमिंस और टी नटराजन ने 2-2 विकेट झटके. मार्को जानसन बिना कोई विकेट लिए 44 रन लुटा बैठे और जयदेव उनादकट ने 2 ओवरों में 23 रन दे दिए थे. राजस्थान की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन बनाने थे. भुवनेश्वर कुमार ने रोवमन पॉवेल और रविचंद्रन अश्विन के सामने शानदार गेंदबाजी की. अंतिम गेंद पर जब राजस्थान को 2 रन बनाने थे तो उन्होंने पॉवेल को एलबीडब्ल्यू आउट कर टीम को यादगार जीत दिलाई.

#SRHvsRR#TATAIPL#IPL2024#BCCI,