अमेठी नहीं रायबरेली से चुनावी मैदान में उतरे राहुल गाँधी, नामांकन किया दाखिल
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): बड़े दिनों से चल रहे सस्पेंस को ख़त्म करते हुए राहुल गांधी ने यूपी की रायबरेली सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा जीजा रॉबर्ट वाड्रा के साथ-साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी नजर आए।कांग्रेस ने शुक्रवार सुबह घोषणा की कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, जो पहले उनकी मां सोनिया गांधी का निर्वाचन क्षेत्र था. पार्टी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि गांधी परिवार के करीबी सहयोगी किशोरी लाल शर्मा को अमेठी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है. रायबरेली और अमेठी सीटों पर मतदान 20 मई को ही होगा। बता दें कि पहले यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि प्रियंका गांधी अमेठी से चुनाव लड़ सकती हैं. लेकिन लिस्ट जारी होने के बाद सारी अटकलों पर विराम लग गया.
अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा की उम्मीदवारी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'बहुत अच्छा चुनाव (उम्मीदवार का) है। केएल शर्मा बहुत समय से अमेठी को संभाल रहे हैं। अमेठी के हर गांव और हर गली को वे जानते हैं। किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी से टिकट मिलने पर कहा कि मैं कांग्रेस का आभारी हूं जिसने इतने छोटे कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी के काबिल समझा. मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का तहे दिल से आभारी रहूंगा.
#RahulGandhi#LokSabhaChunav2024#RahulGandhiNomination#Election2024#UPElection2024#Loksabhaelection2024,







