देशभर में हनुमान जन्मोत्सव की धूम
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): देशभर में आज हनुमान जन्मोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा हैं, यह पर्व भगवान शिव के 11वें रूद्र अवतार महावीर हनुमान को समर्पित है. त्रेतायुग में चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जी का अवतार हुआ था. हनुमान जी को संकटमोचन भी कहा जाता है, क्योंकि इनकी पूजा से हर संकट, कष्ट दूर हो जाता है. मान्यता है कि, बजरंगबली आज भी सशरीर हम सभी के आस-पास मौजूद हैं और हमारी रक्षा करते हैं। वैसे तो सप्ताह के हर दिन बजरंगबली पूजा की जाती है। हालांकि, मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। वहीं उनकी की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए 'हनुमान जन्मोत्सव' का दिन और भी शुभ माना गया है।
धार्मिक मान्यता है कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर भगवान हनुमान जी का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन को हनुमान जयंती के रूप में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन हनुमान जी की उपासना की जाती है। पौराणिक ग्रंथों में हनुमान जी के गुणों में बारे में विस्तार से बताया गया है. हनुमान जी प्रेम, करुणा, भक्ति, शक्ति और ज्ञान के प्रतीक हैं. जनमानस में धारणा प्रबल है कि हनुमान जी पूजा से जीवन की सभी बाधाएं समाप्त हो जाती हैं. अंजना और केसरी के पुत्र हनुमान को पवनपुत्र भी कहा जाता है. ये वायुदेव के रक्षक और सूर्य नारायण के शिष्य हैं. सूर्य देव से ही इन्हें वेदकोश, धनुर्वेद, गंधर्व विद्या, नीति, न्याय, प्रबंध और राजनीति की शिक्षा मिली.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.
#Hanuman Jayanti 2024 #Hanuman Jayanti ,







