(स्पोर्ट्स डेस्क)  : राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हरा दिया है. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 179 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान ने 18.4 ओवर में एक विकेट खोकर 183 रन बनाए और नौ विकेट से मुकाबला जीत लिया। जयपुर में राजस्थान की टीम को टक्कर देने पहुंची मुंबई फिसड्डी साबित हुए. मुंबई को 9 विकेट से रौंदकर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीत की हैट्रिक लगा दी है. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 60 गेंद में नाबाद 104 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 9 चौके और 7 छक्के निकले. वहीं कप्तान संजू सैमसन 38 रन बनाकर नाबाद लौटे. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जो उनके पक्ष में नहीं गया. महज 6 रन के स्कोर पर दोनों ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद संदीप शर्मा के सामने सूर्या का भी बल्ला फ्लॉप नजर आया. संदीप शर्मा ने 4 ओवर में महज 18 रन खर्च कर ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड और जेराल्ड कोइट्जे को अपना शिकार बनाया. 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी हुई। सलामी बल्लेबाजी के लिए आए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के बीच पहले विकेट के लिए 74 रनों की  साझेदारी हुई। आईपीएल 2024 में फ्लॉप चल रहे यशस्वी जायसवाल ने मुंबई के खिलाफ बल्ले से तबाही मचा दी. उन्होंने 60 गेंद में 104 रन की मैच विनिंग पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 7 छक्के शामिल थे. 

#MI vs RR #IPL #IPL2024,