मुख्तार अंसारी की विसरा जाांच रिपोर्ट में जहर की नहीं हुई पुष्टि
लखनऊ/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : मुख्तार अंसारी की विसरा जाांच रिपोर्ट आ गई है। जो न्यायिक जांच टीम को भेज दी गई है। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में जहर की पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि 28 मार्च की देर रात जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मेडिकल काॅलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मुख्तार के परिजनों ने उन्हें जेल में जहर देने का आरोप लगाया था। मुख्तार अंसारी की विसरा जांच की गई जिसमें जहर नहीं मिला है. फिलहाल, न्यायिक टीम को विसरा रिपोर्ट सौंपी गई है. मुख्तार के परिजनों ने जेल में ही उन्हें जहर देने का आरोप जड़ा था. जिसके लिए प्रशासनिक व न्यायिक जांच बैठी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मुख्तार की हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई है।
#Mukhtar Ansari #UPNews,







