चारधाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार ने शुरू की तैयारियां
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): चारधाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. चारधाम यात्रा के लिए परिवहन निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार भी निगम ने 100 रोडवेज बसें चारधाम यात्रा में लगाने की तैयारी की है। हर साल चारधाम यात्रा पीक पर पहुंचने के बाद सवारी वाहनों की कमी होती है। परिवहन निगम ने स्पष्ट किया कि ऐसे यात्री जिनकी आयु 65 वर्ष से अधिक है, उनका पीएचक्यू से जारी पास भी मान्य होगा। निगम महाप्रबंधक जैन ने कहा, जिस प्रकार वरिष्ठ नागरिकों को फोटोयुक्त पहचानपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन कार्ड, पेंशन पट्टा आदि के आधार पर निशुल्क यात्रा का लाभ दिया जाता है, उसी प्रकार पुलिस मुख्यालय से जारी होने वाले पास पर भी ये सुविधा दी जाएगी।
#ChardhamYatra2024#ChardhamYatra,







