लोकसभा चुनाव 2024: यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर महज 54.85 फीसदी हुआ मतदान
लखनऊ/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर (अजा), अलीगढ़ और मथुरा में महज 54.85 फीसदी मतदान हुआ। ये पहले चरण की तुलना में करीब 5.76 फीसदी कम है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने पत्रकारों को बताया कि मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। शाम पांच तक औसतन 54.85 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया स्वतंत्र व निष्पक्ष बनाए रखने के लिए 8852 पोलिंग बूथों की वेबकास्टिंग की गई। इसकी निगरानी जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर की गई। इसके अलावा 967 पोलिंग बूथों पर वीडियोग्राफी की गई। इस अवधि में अमरोहा में सबसे ज्यादा 64.02 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले वहीं इस अवधि में सबसे कम मतदान मथुरा में 49.29 प्रतिशत हुआ।
कहां कितना मतदान
क्षेत्र 2019 2024
अमरोहा 71.05 64.02
मेरठ 64.29 58.70
अलीगढ़ 61.68 56.62
बागपत 64.68 55.96
बुलंदशहर 62.92 55.79
गौतमबुद्ध नगर 60.49 53.06
गाजियाबाद 55.89 49.65
मथुरा 61.08 49.29
कुल 62.76 54.83
चुनाव के इस चरण में फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमामालिनी और अरुण गोविल समेत 91 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जायेगी। मतगणना चार जून को होगी।
#LokSabhaElection#LokSabhaElection2024#LokSabhaElection2024,







