नैनीताल/देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग की घटनाओं ने सभी को चिंतित कर दिया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नैनीताल क्षेत्र में वनाग्नि से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की जंगलों में आग लगाने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करने एवं वनाग्नि पर नियंत्रण पाने हेतु हम निरंतर कार्य कर रहे हैं। 

इस वर्ष बारिश व बर्फबारी न होने से गर्मी अधिक होने लगी है। बढ़ते तापमान के बीच नैनीताल व आसपास के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है। खड़ी पहाड़ियों में आग लगने के चलते वन विभाग व दमकल विभाग की टीम भी कई स्थानों पर आग पर काबू नहीं पा सकी है। जिसके चलते जंगल जलकर राख हो चुके हैं। अब आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की राज्य में हो रही वनाग्नि की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रही है। सेना की सहायता लेते हुए हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी आग बुझाने का कार्य जारी है। जो भी अराजक तत्व जंगलों में आग लगाते हुए पकड़े जाएँगे उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


 

#NainitalForestFire#CMDhami#CMPushkarsinghdhami#Dehradunnews#Uttarakhandnews#Uttarakhand,,