पंजाब में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सीएम धामी का रोड शो
पंजाब /देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के देशभर में चुनाव प्रचार जोरो पर हैं, इसी क्रम में मंगलवार को रोपड़, पंजाब में आनंदपुर साहिब से भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुभाष शर्मा के समर्थन में आयोजित रोड शो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनता से भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में किए गए सर्वांगीण, सर्वस्पर्शी तथा समावेशी विकास के फलस्वरूप आज समस्त देशवासी उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुक हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि पंजाब की देवतुल्य जनता 'विकसित भारत' के संकल्प को सिद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
#Election2024#Loksabhaelection2024#cmpushkarsinghdhami#cmdhami#pushkarsinghdhami,







