यूपी में वरुण गांधी ने मां मेनका के लिए किया प्रचार
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : टिकट कटने के बाद भाजपा नेता वरुण गांधी पहली बार किसी मंच पर पर नजर आए, वरुण गांधी गुरुवार को सुल्तानपुर से भाजपा प्रत्याशी अपनी मां मेनका गांधी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान वरुण गांधी काफी भावुक भी दिखाई दिए. लगातार पांच चरण के चुनाव होने के बावजूद वरुण गांधी ने एक भी सभा में बीजेपी के समर्थन में प्रचार नहीं किया. यहां तक कि वे पीलीभीत में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में भी नहीं पहुंचे थे. लोगों से भावनात्मक होते हुए वरुण ने कहा कि जब मैं पहली बार सुल्तानपुर आया था तो मुझे अपने पिताजी की खुशबू मिली थी, लेकिन, आज मुझे कहने में गर्व महसूस हो रहा है कि आज मैं अपनी मातृभूमि में आ गया हूं. मैं यहां मौजूद सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि कोई भी संकट में आए, किसी के परिवार में कोई बीमार हो या कोई भी दिक्कत में आए, कोई भी अकेले नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सब लोग जो हमारा परिवार हैं, जो आपके मान-सम्मान से सीधे जुड़ें हैं, उसको आप मजबूत करिए. मेरा भरोसा है कि इस बार आप लोग सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं. वरुण गांधी ने 2014 में सुल्तानपुर सीट पर जीत हासिल की थी, लेकिन अगले ही चुनाव 2019 में पीलीभीत से टिकट दिया गया था. यहां से भी उन्होंने जीत का परचम लहराया. वहीं, उनकी मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से टिकट दिया गया.
#VarunGandhi#MenkaGandhi#UPNews#UPelection2024,







