(स्पोर्ट्स डेस्क): अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. उतार-चढ़ाव भरे रहे इस मैच में आरसीबी ने आखिरी दम तक उम्मीद नहीं छोड़ी, लेकिन रियान पराग और सिमरन हेटमायर की शानदार पारियों ने राजस्थान को क्वालीफायर-2 में पहुंचा दिया. अब राजस्थान का सामना फाइनल में पहुंचने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद से होना है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 172 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच से पहले बेंगलुरु ने लगातार छह मैच जीते थे और प्लेऑफ में जगह बनाई थी। अब लगातार 17वें सीजन बेंगलुरु की टीम खिताब नहीं जीत पाई। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल खाता नहीं खोल सके। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दिलाने वाले यश दयाल ने तीन ओवर में 37 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरे आरसीबी के बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. विराट कोहली, रजत पाटीदार और महिपाल लोमरोर को छोड़ दें तो बाकी बल्लेबाज राजस्थान के गेंदबाजों के आगे नाचते नजर आए, जिसके चलते ही बेंगलुरु की टीम 172 रन 8 विकेट के नुकसान पर बना सकी.  बता दें कि आईपीएल 2022 में भी राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी का ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ा था. एलिमिनेटर में लखनऊ को हराने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को क्वालीफायर 2 में 7 विकेट से रौंदा था. 2020 और 2021 में भी आरसीबी तीन प्लेऑफ मैचों में से पहले एलिमिनेटर में बाहर हो गई थी. आरसीबी आखिरी बार 2016 में विराट कोहली की कप्तानी में फाइनल में पहुंची थी.

#IPL 2024 Eliminator#TATAIPL #RRvRCB #TheFinalCall #Eliminator,