(स्पोर्ट्स डेस्क) : दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया है। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई, लेकिन अंत में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मुकाबले को 20 रन से जीत लिया . दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 221 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 201 रन ही बना सकी. राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने 86 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके. रियान पराग 27 रन बनाकर आउट हुए. शुभम दुबे 25 रन बनाकर आउट हुए. दिल्ली के लिए फ्रेजर ने 50 रनों की शानदार पारी खेली. अभिषेक पोरेल 65 रन बनाकर आउट हुए. स्टब्स ने 41 रनों की पारी खेली. यह राजस्थान की टीम की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें एक रन से हराया था। वहीं, दिल्ली की यह 12 मैचों में छठी जीत रही। उसके 12 अंक हैं। टीम छठे से पांचवें स्थान पर आ गई है।

#TATAIPL#IPL#IPl2024#DCvsRR#BCCI,