(बॉलीवुड डेस्क): मेकर्स ने 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया हैं . सत्य घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले और खतरे को दबाने के लिए एक पुलिस अधिकारी के असाधारण प्रयासों पर आधारित है। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ये फिल्म अपनी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म को जी5 पर रिलीज किया जाएगा। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद, दर्शक फिल्म के डिजिटल रूप से 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' को देख सकते हैं. निर्माताओं ने एक नया प्रोमो जारी करके दर्शकों को चौंका दिया और बस्तर की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान किया. नक्सली हमलों पर बनी ये फिल्म अब दर्शक 17 मई से जी5 पर देख सकेंगे। 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' में नक्सली खतरे पर प्रकाश डाला गया है। 

#Bastar#BastarMovie#Bollywoodnews#BastarOTTRelease,