(स्पोर्ट्स डेस्क) : हैदराबाद ने लखनऊ को महज 9 ओवर में ही हराकर रिकॉर्ड 10 विकेट से मैच जीत लिया. हैदराबाद ने यह मैच 60 गेंद शेष रहते हुए 10 विकेट से जीता. लखनऊ ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे. जवाब में हैदराबाद ने सिर्फ 9.4 ओवर में ही बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य का पीछा कर लिया. ट्रेविस हेड 30 गेंद में 89 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके बल्ले से 8 चौके और 8 छक्के निकले. वहीं अभिषेक शर्मा 28 गेंद में 75 रनों पर नाबाद लौटे. उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के जड़े. इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। उसके 12 मैचों के बाद सात जीत और पांच हार के साथ 14 अंक हैं। हैदराबाद का नेट रन रेट +0.406 है। वहीं, लखनऊ की यह 12वें मैच में छठी हार रही। टीम 12 अंक और -0.769 के नेट रन रेट के साथ छठे स्थान पर है।  लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप दिखा. केएल राहुल 29 रन ही बना सके . वहीं, डिकॉक और स्टॉयनिस दहाई का आंकड़ा पार करने में भी कामयाब नहीं हो सके. क्रुणाल पांड्या ने 24 रन बनाकर योगदान दिया. हालांकि, निकोलस पूरने ने 26 गेंद में 48 रन ठोके. वहीं, युवा अभिषेक बदोनी ने अर्धशतक ठोक टीम की लाज बचाई. युवा बल्लेबाज ने 30 गेंद में 55 रन की पारी खेल टीम को 165 के स्कोर तक पहुंचा दिया. हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट अपने नाम किए. हैदराबाद को ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने सिर्फ 9.4 ओवर में ही बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया.

#TATAIPL#IPL2024#IPL#BCCI#SRHvsLSG,