खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): भाजपा फायरब्रांड नेता नवनीत राणा के '15 सेंकड लगेगा' वाले एक बयान पर अब विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल अकबरुद्दीन ओवैसी ने कुछ साल पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि यदि 15 मिनट के लिए पुलिस हट गई तो हम तुम्‍हें बता देंगे. अब  भाजपा नेता नवनीत राणा ने उनके गढ़ में पहुंचकर इसका जवाब दिया है. नवनीत राणा ने कहा कि मैं कहती हूं कि सिर्फ 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटा ली गई तो छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) तुम कहां से आए और कहां गए इसका पता भी नहीं चलेगा. साथ ही उन्होंने इसमें दोनों ओवैसी बंधुओं को भी टैग किया है।
वहीं, बीजेपी सांसद के इस बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का भी बयान सामने आया. उन्होंने नवनीत राणा को चुनौती देते हुए कहा है कि आपको अब कुछ करके दिखाना होगा. एआईएमआईएम चीफ ने कहा, हम यहीं बैठे हैं, आप करिए. आपको करके दिखाना पड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बोलिए और 15 सेकेंड नहीं 15 घंटे ले लें. शेर जहां भी रहे, शेर शेर ही होता है.

#AsaduddinOwaisi#NavneetRanaStatmentonAIMIM#NavneetRanaStatment#AIMIM,