सैम पित्रोदा के बाद मणिशंकर का विवादित बयान, पाकिस्तान को लेकर कही ये बात
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): सैम पित्रोदा के बाद मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान कांग्रेस को मुसीबत में डाल सकता हैं, मणिशंकर ने एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए अय्यर फिर से पाकिस्तान से बातचीत की वकालत की है. मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत करते हुए कहा है कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उसके पास एटम बम है. मणिशंकर अय्यर के इस बयान को लेकर भाजपा अब हमलावर हो गई है. मणिशंकर अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है, जिसमें अय्यर ने पाकिस्तान के साथ बातचीत करने का समर्थन किया और सरकार से अपील करते हुए कहा कि 'पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और उनकी भी इज्जत है, उस इज्जत को कायम रखते हुए आप उनसे जो भी बात करना चाहते हैं करें, लेकिन बात तो करें। बंदूक लेकर आप घूम रहे हैं और उससे तनाव बढ़ रहा है।' अय्यर ने कहा कि 'अगर वहां कोई पागल सत्ता पर काबिज हो जाए तो क्या होगा, उनके पास परमाणु बम है। हमारे पास भी है, लेकिन अगर लाहौर स्टेशन पर बम फूटा तो सिर्फ 8 सेकेंड में बम का रेडिएशन अमृतसर पहुंच जाएगा। ऐसे में हमें कोशिश करनी चाहिए कि बातचीत करके बमों का इस्तेमाल रोका जाए। अगर आपने उनसे बात करने की कोशिश की और उन्हें इज्जत दी, तभी वे अपने बम के बारे में नहीं सोचेंगे। भारत को अगर विश्वगुरु बनना है तो ये दिखाना जरूरी है कि हम पाकिस्तान के साथ अपने मुद्दे सुलझाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। इसके लिए हमें बात करनी होगी और पिछले 10 वर्षों में कोई बात नहीं हुई है। ऐसा ही विवादित बयान कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने बुधवार (8 मई) को दिया. पित्रोदा ने कहा था कि हमारे देश के दक्षिण भारतीय लोग अफ्रीकियों की तरह दिखते हैं और पूर्वोत्तर के लोग चीनी दिखते हैं. उत्तर के लोग व्हाइट तो पश्चिम के लोग अरब वालों की तरह दिखते हैं.
#ManiShankarAiyarStatement#Congress,







