(स्पोर्ट्स डेस्क) : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. गुजरात की 12 मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह तालिका में आठवें स्थान पर है। सीएसके को नॉकआउट में पहुंचने के लिए अब अपने दोनों मैच जीतने होंगे। गुजरात टाइटंस ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 231 रन बनाए थे. जवाब में चेन्नई की टीम 196 रन ही बना सकी. गुजरात के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शतक जड़े और फिर गेंदबाजी में मोहित शर्मा और राशिद खान ने कमाल कर दिया. मोहित ने 3 और राशिद ने 2 विकेट झटकेबड़े टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज पूरे ओवर खेलकर 196 रन ही बना सके और 35 रन से मुकाबला हार गए. चेन्नई सुपर किंग्स की यह सीजन में छठी हार है. पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की नाक में दम पर दी. ये दोनों बल्लेबाज पारी के 18वें ओवर तक बल्लेबाजी करते रहे और शतक लगाए. शुभमन गिल ने करीब-करीब 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 104 रन ठोके. इसके लिए उन्होंने सिर्फ 55 गेंदें लीं, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के भी शामिल रहे. दूसरी तरह गिल का साथ सुदर्शन ने भी बखूबी निभाया और चौके-छक्कों की बरसात करते हुए 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 103 रन मात्र 51 गेंदों में बनाए. चेन्नई की ओर से डेरिल मिचेल 63 रन और मोइन अली ने 56 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन मिचेल के आउट होने के बाद एक बार फिर चेन्नई की पारी लड़खड़ा गई और फिर उभर नहीं सकी। आठवें नंबर पर उतरे महेंद्र सिंह धोनी 11 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 26 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

#CSKvsGT#TATAIPL#TATAIPL2024#IPL#BCCI,,