(बॉलीवुड डेस्क): करीना कपूर की एक किताब पर बवाल मचा है. दरअसल, साल 2021 की किताब के खिलाफ कोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी किया है. करीना कपूर खान ने प्रेग्नेंसी के दौरान एक किताब लिखी थी जिसे उन्होंने प्रेग्नेंसी बाइबिल अब किताब के टाइटल में बाइबिल शब्द इस्तेमाल करने के लिए कोर्ट ने एक्ट्रेस को लीगल नोटिस भेजा है, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस गुरपाल सिंह अहलूवालिया की बेंच ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए करीना कपूर एवं अमेजन सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. अब इस पूरे मामले की अगली सुनवाई 1 जुलाई को होगी. याचिका में करीना कपूर खान पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने बाइबल शब्द का इश्तेमाल कर ईसाई समाज की भावनाओं को आहत किया है. ऐसे में याचिकाकर्ता ने तो कोर्ट से मांग की थी कि इस किताब को बैन किया जाए.

#PregnancyBible#KareenaKapoorNotice#KareenaKapoorBookControversy#KareenaKapoor#Bollywoodnews#Entertainmentnews,