RCB vs DC: आरसीबी ने खोला जीत का पंजा, दिल्ली को 47 रन से हराया
(स्पोर्ट्स डेस्क): रविवार को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हरा दिया है। आरसीबी की यह लगातार पांचवीं जीत रही। बेंगलुरु ने इस जीत के साथ प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं. अब बेंगलुरू ने 13 में से 6 मैच जीतकर 12 प्वाइंट्स हासिल कर लिए हैं. टीम अब प्वाइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर आ गई है. मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 187 रन बनाए थे। रजत पाटीदार ने 32 गेंद में 52 रन और विल जैक्स ने 29 गेंद में 41 रन की पारी खेली थी। विराट कोहली ने 27 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम 19.1 ओवर में 140 रन पर सिमट गई। ऋषभ पंत की जगह मैच में कप्तानी कर रहे अक्षर पटेल ने 39 गेंद में 57 रन बनाए। यश दयाल ने तीन और लोकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट झटके। रजत पाटीदार के अर्धशतक के बाद यश दयाल की अगुवाई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर कर दिया.
#IPL2024#TATAIPL#IPL#BCCI#RCBvsDC#RCB,







