ओटीटी पर रिलीज हुई प्रतीक-विद्या की 'दो और दो प्यार
(बॉलीवुड डेस्क): जल्द ही अब विद्या बालन की ‘दो और दो प्यार’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. यह फिल्म एक समसामयिक रोमांस है और इसमें प्यार, हंसी और आधुनिक रिश्तों की चमकदार यात्रा को दिखाया जाएगा. यह फिल्म निर्माता शीर्षा गुहा ठाकुरता की पहली फीचर फिल्म है. विद्या बालन की रोम-कॉम ‘दो और दो प्यार’ अर्बन रिलेशनशिप, लव एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कॉम्पलीकेशन पर बेस्ड है. थिएट्रिकल रिलीज के बाद ये फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज हो रही है. डिज़्नी+हॉटस्टार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल दो और दो प्यार की स्ट्रीमिंग की अनाउंसमेंट की है. विद्या बालन, इलियाना डिक्रूज, प्रतीक गांधी और सेंथिल राममूर्ति स्टारर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए डिज्नी प्लस हॉटस्टान ने कैप्शन में लिखा है, “प्यार में पड़ना, फिर से. क्योंकि सिर्फ एक बार काफी नहीं है, दो और दो प्यार अब स्ट्रीमिंग हो रही है हॉटस्टार पर.
#VidyaBalan#DoAurDoPyaarOTTRelease#Bollywoodnews#DoAurDoPyaarOTT,







