रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में कई लोगों की मौत
रुद्रप्रयाग/देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बड़ा दुख सड़क हादसा होने की खबर हैं। लोगों को ले जा रही एक ट्रेवलर कार खाई में जा गिरी. इस कार के गिरने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. रेस्क्यू ऑपरेशन भी लगातार जारी है. इस हादसे में अब तक 9 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. घटनास्थल पर रेसक्यू ऑपरेशन जारी है. लापता लोगों को तलाश करने की कोशिश की जा रही है. नदी का बहाव तेज होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सूचना पर पुलिस प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही है। बताया जा रहा है कि यहां रेलवे लाइन पर काम कर रहे तीन लोग बचाने के लिए कूदे, जिनमें से एक की मौत हो गई। बता दें कि चार धाम यात्रा का सीजन चल रहा है. रोजाना सैकड़ों यात्री इस यात्रा पर निकल रहे हैं.
इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा कि टेंपो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार के लिए भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
#BadrinathAccident#RudraprayagAccident#RudraprayagTempoTravelerAccident,







