ओम बिरला को चुना गया लोकसभा अध्यक्ष
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष चुन लिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र सहित सत्ताधारी एनडीए गठबंधन ने स्पीकर पोस्ट के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखते हुए सर्वसम्मति से उन्हें चुनने की अपील की. पीएम मोदी के इस प्रस्ताव के बाद विपक्षी उम्मीदवार के. सुरेश ने नाम वापस ले लिया. इस तरह ओम बिरला एक बार फिर से निर्विरोध लोकसभा अध्यक्ष चुन लिए गए. ओम बिरला को स्पीकर चुने जाने पर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा, ''मैं पूरे सदन को बधाई देता हूं. हम सभी का विश्वास है कि आने वाले पांच साल में आप हमारा मार्गदर्शन करेंगे.आपके चेहरे की मीठी मीठी मुस्कान सदन को भी खुश रखती है.'' पीएम मोदी ने कहा, 18वीं लोकसभा में स्पीकर का पद दूसरी बार संभालना ये अपने आप में रिकॉर्ड बन गया है.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर बनने पर ओम बिरला को बधाई दी. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, सरकार के पास नंबर हैं. लेकिन विपक्ष भी भारत की जनता की आवाज है. राहुल ने कहा, यह बहुत जरूरी है कि विपक्ष की आवाज को भी सदन में उठाने की अनुमति दी जाए. राहुल ने कहा, विपक्ष आपके काम में आपकी सहायता करना चाहेगा, मुझे विश्वास है कि आप हमें सदन में बोलने की अनुमति देंगे.
#LokSabhaSpeakerElection#OmBirla#LokSabhaSpeaker,







