(स्पोर्ट्स डेस्क) : टी20 विश्व कप 2024 में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से धूल चटाई.  है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रोहित सेना सिर्फ 119 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में पाकिस्तान का स्कोर एक समय 13वें ओवर में दो विकेट पर 73 रन हो गया था. इसके बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने बाजी पलट दी. 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक टीम सिर्फ 113 रन ही बना सकी. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 और हार्दिक पांड्या ने दो विकेट झटके. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया,  टीम इंडिया की शुरुआत शर्मनाक थी. रोहित-कोहली सस्ते में पवेलियन लौट गए, लेकिन मौत को मात देकर आए पंत ने खौफनाक अंदाज में बल्लेबाजी की. एक छोर से विकेटों की पतझड़ थी तो दूसरी तरफ से पंत ने खूंटा गाड़ ग्रीन आर्मी को तारे दिखा दिए. उन्होंने 31 गेंद में 42 रन की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 6 चौके शामिल थे. इसके अलावा अक्षर पटेल ने भी 20 रन बनाए. इन पारियों की बदौलत टीम 119 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई. जवाब में पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थी। 14वें ओवर में एक वक्त पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन था। इसके बाद मैच पलटा। रिजवान-शादाब आउट हुए। 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने सिर्फ तीन रन दिए और इफ्तिखार का विकेट लिया। 20वें ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे। हालांकि, अर्शदीप ने सिर्फ 11 रन खर्च किए और इमाद वसीम का विकेट लिया। इस तरह टीम इंडिया ने असंभव को संभव में बदल दिया। टीम इंडिया की हार निश्चित लग रही थी, लेकिन बुमराह-अर्शदीप, सिराज और हार्दिक की तेज गेंदबाजी की चौकड़ी ने भारत को मैच जिता दिया। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर के बाद सात विकेट पर 113 रन बना सकी। भारत की ओर से बुमराह ने तीन विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, हार्दिक ने दो विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप और अक्षर को एक-एक विकेट मिला।

#IndiavsPakistan#INDvsPAK#T20WorldCup#T20WorldCup2024#ICC#BCCI,