जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमला, उत्तराखण्ड के 5 जवान शहीद
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकियों ने घात लगाकर सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला किया . हमले में जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत पांच सैन्यकर्मी शहीद होने की खबर हैं। कठुआ में हुए इस आतंकी हमले में 5 जवान घायल भी हुए हैं, सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। देर रात तक ऑपरेशन जारी रहा। पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखौटा संगठन कश्मीर टाइगर्स ने हमले की जिम्मेदारी ली है। पिछले 1 महीने में यह जम्मू संभाग में हुआ छठवां बड़ा हमला है, जबकि कठुआ जिले में एक महीने में ये दूसरा बड़ा आतंकी हमला है.
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवानों ने अपना बलिदान दे दिया। इस खबर के बाद से देवभूमि शोक में डूब गई है। आतंकी हमले में कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडौन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह, रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी बलिदान दिया। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि हमले में करीब 3 आतंकी शामिल थे. इतना ही नहीं हमले के दौरान आतंकियों के साथ स्थानीय गाइड के भी साथ होने की आशंका जताई जा रही है. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है. संगठन का कहना है कि उसके कैडर ने इस हमले में एम4 असॉल्ट राइफल, स्नाइपर, ग्रेनेड और दूसरे हथियारों का इस्तेमाल किया है.
#KathuaTerrorAttack#TerroristAttack,







