खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): सोमवार शाम जम्‍मू-कश्‍मीर के डोडा में सेना और आंतकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद हो गए हैं. जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकी हमलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। 8 जुलाई को कठुआ मुठभेड़ में भी 5 जवानों का बलिदान हुआ था। बता दें कि धारी गोटे उरारबागी में सर्च ऑपरेशन चल रहा था,राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन था. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी. कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकी हमलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.ये चिंता का विषय है. सेना और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस का ये साझा ऑपरेशन था. सूचना है कि डोडा के घने जंगलों में कुछ आतंकी छिपे हो सकते हैं. पिछले कुछ दिनों में जम्‍मू में ऐसी आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं और आतंकी संगठन नाम बदलकर हमलों की जिम्‍मेदारी ले रहे हैं. डोडा हमले की जिम्‍मेदारी भी 'कश्‍मीर टाइगर्स' ने ली है. सेना की ह्वाइट नाइट कोर ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर सेना और पुलिस की ओर से डोडा के उत्तर में सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान जारी था। रात लगभग 9 बजे आतंकियों से संपर्क स्थापित हुआ, जिसके बाद भारी गोलीबारी हुई। डोडा के घने जंगलों में पिछले 11 घंटों से ये मुठभेड़ चल रही है. डोडा के देसा इलाके में आतंकियों के होने की खबर स्‍थानीय पुलिस को मिली थी. इसके बाद स्‍थानीय पुलिस के साथ मिलकर सेना ने इस इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. आतंकी यहां घात लगाकर बैठे थे, जिन्‍होंने सुरक्षाबलों के जवानों पर फायरिंग की, जिसमें 4 जवान शहीद हो गए हैं.    

#JammuKashmir #TerroristAttack #Terrorism #BreakingNews#Encounter#JammuNews#Jammu And Kashmir News#Encounter In Jammu,