मुजफ्फरनगर/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): आगरा के रकाबगंज थाने का एक मामला सामना आया हैं जिसमे इंस्पेक्टर के साथ कमरे में पकड़ी गई महिला थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर पवन कुमार के साथ कमरे में शैली राणा को इंस्पेक्टर की पत्नी ने मौके पर रंगे हाथों पकड़ा और पकड़ने के बाद दोनों इंस्पेक्टरों की हुई थी पिटाई जिसके बाद थाना परिसर में ही जमकर हंगामा और मारपीट हुई.  जिसके बाद पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्र गौड़ ने कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर रकाबगंज शैली राणा को सस्पेंड कर दिया हैं. और थाने के छः पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। कमिश्नर के आदेश पर मारपीट के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इंस्पेक्टर की पत्नी, साला व साली को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को आवास में इंस्पेक्टर संग पकड़ी गईं थाना प्रभारी शैली राणा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें वह गानों में रील बनाते दिख रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद वह सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रही हैं। रकाबगंज थाना प्रभारी शैली राणा सरकारी आवास पर रहती हैं। शनिवार की शाम मेरठ में तैनात इंस्पेक्टर पवन कुमार उनके घर रुके थे। मेरठ से पवन कुमार की पत्नी अपने भाई, भाभी, भतीजे और बेटे के साथ आई थी। आते ही सभी ने बवाल किया था। शैली राणा और पवन कुमार के साथ मारपीट की थी। हंगामा होने पर रकाबगंज थाने से पुलिसकर्मी आ गए थे। किसी ने उन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया था। पुलिस ने खुद मारपीट के वीडियो बनाए थे। डीसीपी सिटी सूरज राय ने इस मामले में दो दरोगा, तीन मुख्य आरक्षी और तीन सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की ।

#Muzaffarnagar news #UP News #UP Police #Shaili Rana,