मुज़फ्फरनगर/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं प्रदेशभर में आज से तिरंगा यात्रा का भी आगाज किया जा चुका है।इसी क्रम में मुज़फ्फरनगर के शुकतीर्थ में पहुँचे प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने भाजपा की तिरंगा यात्रा का झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया, दर्जनों बाइकों पर सवार युवकों ने युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कार्तिक काकरान के नेतृत्व में परिक्रमा मार्ग पर तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर पूरे देश के साथ ही राज्यभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और सभी प्रदेशवासियों से अपने अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील भी की. उन्होंने कहा कीतिरंगा भारत को एक सूत्र में बांधने का काम करता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर विगत तीन वर्षाे से यह राष्ट्रव्यापी अभियान में बड़े जोर शोर से चल रहा है.

#HarGharTiranga #Muzaffarnagrnews #UPNews #BJP4UP #Bhupendraupbjp,