(स्पोर्ट्स डेस्क):  मंगलवार यानी 13 अगस्त को देश की महिला पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक मेडल मिलने पर फैसला आने वाला है। आज विनेश को मामले पर सीएएस अपना फैसला सुनाएगी. बताया जा रहा है कि यह फैसला भारतीय समय के अनुसार, रात साढ़े 9 बजे आएगा.  गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक में भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने 50 किग्रा कुश्ती में शानदार प्रदर्शन दिखाया. विनेश ने टोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता जापान की पहलवान के खिलाफ अपना पहला मैच जीता। अपने दूसरे मैच में विनेश ने यूक्रेनी पहलवान को हराया और सेमीफाइनल में उसने क्यूबा की पहलवान को हराया। उसे फाइनल में यूएसए की पहलवान से भिड़ना था, लेकिन स्वर्ण पदक मैच के दिन उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाए जाने के बाद उसे अयोग्य घोषित कर दिया गया। फाइनल के दिन विनेश फोगाट 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालीफाई कर दी गई थीं. इसके बाद विनेश ने सीएएस में अपील कर सिल्वर मेडल की मांग की थी. अब आज सीएएस अपना फैसला सुनाएगी. पूरे देश को सीएएस ने सिल्वर मेडल की उम्मीद है. अगर विनेश को मिलता है तो ये पेरिस ओलंपिक में देश का सातवां मेडल होगा.

#VineshPhogatMedalDecision ##VineshPhogat ,