खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : भाजपा ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। इसे पहले बीजेपी ने सोमवार सुबह 10 बजे 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसे एक घंटे बाद ही वापस ले लिया गया था और बताया गया था कि कुछ बदलावों के साथ पार्टी नई लिस्ट जारी होगी. हालांकि, अब सिर्फ पहले चरण के लिए 15 नामों की घोषणा की गई है और पुरानी लिस्ट में कोई बदलाव नहीं है. लेकिन, दूसरे और तीसरे चरण के घोषित उम्मीदवारों के नाम को फिलहाल रोक दिया गया है. बीजेपी की जिस 15 उम्मीदवारों वाली नई लिस्ट को जारी किया गया है, उसमें 8 मुस्लिम प्रत्याशियों को भी टिकट दिया गया है. जिन सीटों पर ये मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, वो ज्यादातर कश्मीर घाटी में मौजूद हैं. इंजीनियर सैयद शौकत मयूर अंद्राबी, अर्शीद भट्ट, जावेद अहमद कादरी, मोम्मद रफीक वानी, अधिवक्ता सैयद वजाहत, सोफी यूसुफ, तारीक कीन और सलीम भट्ट को अलग-अलग सीटों को टिकट दिया गया है. बता दें कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान होगा. बीजेपी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन उम्मीदवारों के नामों को स्वीकृति दी गई है. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे.

 

#JammuKashmirAssemblyElection #BJPCandidatesList #BJPList orJammuKashmir #JammuKashmirelection2024,,