(स्पोर्ट्स डेस्क): हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले सुमित अंतिल ने पैरालंपिक्स 2024 के जेवलिन थ्रो की एफ64 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीत लिया है. उन्होंने 70.59 मीटर दूर भाला फेंक कर अपने ही पैरालंपिक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. सुमित ने दूसरे प्रयास में 70.59 मीटर का थ्रो किया जो उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो रहा। इतना ही नहीं सुमित का यह थ्रो पैरालंपिक का रिकॉर्ड है। सुमित इस तरह पैरालंपिक में अपने खिताब का बचाव करने में सफल रहे। सुमित ने वर्ष 2018 में एशियन चैंपियनशिप में भाग लिया, लेकिन पांचवीं रैंक ही प्राप्त कर सका। वर्ष 2019 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। इसी वर्ष हुए नेशनल गेम में सुमित ने स्वर्ण पदक जीत खुद को साबित किया। पैरालंपिक गेम्स में भारत के पदकों की संख्या 15 हो गई है. भारत ने अब तक तीन गोल्ड, पांच सिल्वर और सात ब्रॉन्ज मेडल जीता है. बता दें कि सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालंपिक में भी गोल्ड मेडल जीता था. ऐसे में वह पहले भारतीय जैवलिन थ्रोअर बन गए हैं, जिन्होंने पैरालंपिक में अपना गोल्ड मेडल डिफेंड किया है. 

#SumitAntilJavelinThrowMedal #SumitAntil #Paralympic2024 #Paralympoic2024GoldMedal #javelinthrow,