(स्पोर्ट्स डेस्क) : विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने के बाद जब देश वापस लौटी तो वह अपने स्वागत को देखने के बाद जहां भावुक हो गईं तो वहीं उन्होंने कहा कि मैं सभी देशवासियों का धन्यवाद कहना चाहती हूं और खुद को काफी भाग्यशाली मानती हूं। विनेश को एक चैंपियन की तरह देश वापस लौटने पर स्वागत किया गया है। बता दें कि गोल्ड मेडल मैच से ठीक पहले अयोग्य करार दिए जाने के बाद विनेश ने कुश्ती से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था।  17 अगस्त की सुबह दिल्ली के इंदीरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर लैंड हुई हैं. उनका एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया, जिसमें भारत के ओलंपिक मेडल विजेता रह चुके बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक भी पहुंचे हैं. विनेश का एयरपोर्ट पर खूब नाच-गाने के साथ स्वागत हुआ है. एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने उनसे बात की और उनका ढांढस भी बांधा. विनेश को चाहे सिल्वर या गोल्ड मेडल ना मिल सका हो, लेकिन CAS में चली सुनवाई के दौरान पूरा देश उनके साथ खड़ा. अब विनेश का उसी अंदाज में एयरपोर्ट पर स्वागत हुआ, जैसे किसी गोल्ड मेडल विजेता का होता है.

#VineshPhogatReturnIndia #VineshPhogat,