खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर बुधवार को आहूत एक दिवसीय भारत बंद का  देशभर में मिलाजुला असर रहा. लखनऊ से लेकर आगरा और बिजनौर समेत अलग-अलग जिलों में भारत बंद का कम ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. कई जिला मुख्यालयों पर बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी है, पुलिस उपद्रवियों पर पैनी नजर रखे हुए है. ज भारत बंद का ऐलान दलित और आदिवासी संगठन की ओर से किया था. जिसका समर्थन कई राजनीतिक पार्टियां भी कर रहीं हैं. इनमें प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस पार्टी के अलावा कई संगठनों ने भी बंद का समर्थन किया है. लेकिन झांसी में बाजार रोज की तरह गुलजार है और सभी प्रतिष्ठान खुले हैं यहां कोई भी किसी तरह का भारत बंद का असर नहीं दिखाई दे रहा है. सीपरी बाजार के दुकानदार रोज की तरह अपना कारोबार कर रहे हैं और ग्राहक खरीदारी करते नजर आ रहे हैं. वहीं दुकानदारों का मानना है कि 80 प्रतिशत तो लोगों को यह मालूम नहीं है कि आज भारत बंद है लेकिन हमारे यहां झांसी में कोई भी किसी तरह का बाजार बंद नहीं है और न ही बंद का असर है.

#BharatBandhToday #BharatBandh,