देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क):  मंगलवार को उत्तराखंड राजभवन में वसंत उत्सव का आगाज हो गया है। इस शुभारंभ राज्‍यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि उत्तराखंड में ढाई सौ करोड़ रुपये के पुष्प कारोबार की संभावना है।  उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण किया है। इसलिए पुष्प कारोबार यहां आजीविका का सबसे बड़ा हिस्सा बन सकता है। राज्यपाल ने डाक विभाग के टिकट जारी किया। उन्होंने नंदा पत्रिका का विमोचन किया। कहा कि उद्यान विभाग शहद और फूल-फलों के विकास के लिए बहुत अधिक कार्य कर रहा है। राज्यपाल ने उत्तराखंड की महिला शक्ति की प्रशंसा की।  8 और 9 मार्च तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के फूलों की प्रजातियों की प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसमें प्रदेशभर से तकरीबन 350 कैटेगरी के फूल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इसके साथ ही उद्यान विभाग द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार के साजो सामान के स्टाल भी लगाए गए हैं. 

#uttarakhandrajbhawan, #uttarakhandgovernor, #governorofuttarakhand,