खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): इजराइली सेना ने शनिवार को दावा किया किया कि उसने बेरूत में शुक्रवार को किए गए एक हमले में हिजबुल्ला के नेता हसन नसरल्ला को मार गिराया. इस्राइल की सेना आईडीएफ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में लिखा है कि 'हसन नसरल्ला अब कभी दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा'। इजरायल लगातार हिजबुल्लाह आतंकियों को निशाना बनाते हुए उनके ठिकानों पर एयर स्ट्राइक उसे तबाह कर रहा है. इस्राइली सेना ने शुक्रवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में कई ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। इन हमलों में हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाया गया था।  रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली सेना के प्रवक्ता डेविड अव्राहम ने बताया कि लेबनान की राजधानी बेरूत पर शुक्रवार (27 सितंबर 2024) को हुए एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह चीफ मारा गया. हसन नसरल्लाह को मारने वाले ऑपरेशन का नाम NEW ORDER था. नसरल्लाह की मौत के दावे के बाद इजरायली सेना ने कहा, जो भी इजरायल को धमकाएगा हमें पता है कि उस तक कैसे पहुंचना है. ये हमारी क्षमता का अंत नहीं है. नसरल्ला तीन दशक से अधिक समय से हिजबुल्ला का नेतृत्व कर रहा था. हिजबुल्लाह का टॉप ऑर्डर करीब-करीब मार दिया गया है. हालांकि अभी इजरायल सरकार या इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू का अधिकारिक बयान नहीं आया है. 

#IsraeliAttackOnHezbollah #IDF #Hezbollah #HezbollahChiefNasrallahDeath,