खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क)  : फिल्म अभिनेता गोविंदा अपने मुंबई के जुहू स्थित आवास पर अपने ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से घायल हो गए। उनके पैर में गोली लगी है। गोविंदा के साथ यह हादसा सुबह करीब पौने पांच बजे हुआ। गोविंदा को अभी आईसीयू में रखा गया है। गोली लगने के कारण उनका बहुत ज्यादा खून बह गया है। हालांकि, डॉक्टरों ने बुलेट निकाल दी है, लेकिन हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों को कहना है कि अभिनेता दो-तीन दिन अस्पताल में रहेंगे। रिपोर्ट्स की माने तो गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा घटना के समय  मुंबई में नहीं थीं. हालांकि जैसे ही उन्हें गोविंदा को गोली लगने के बारे में पता चला है तो वो मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं. पुलिस ने गोविंदा की लाइसेंसी रिवॉल्वर को जब्त कर लिया है। अभिनेता के परिजन सहित अन्य लोगों के बयान इस मामले में दर्ज होंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी अभिनेता गोविंद से फोन पर बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
गोविंदा ने अपने फैंस के लिए ऑडियो मैसेज भी रिलीज किया है. इस मैसेज में चीची ने अपने फैंस को और डॉक्टरों को शुक्रिया कहा. एक्टर ने गोली लगने के बाद पहली बार बात करते हुए कहा- 'नमस्कार, प्रणाम..मैं हूं गोविंदा. आप सब लोगों के आशीर्वाद और मां बाप के आशीर्वाद और गुरु की कृपा से ठीक हूं. गोली लगी थी पर वो अब निकाल दी गई है. मैं धन्यवाद देता हूं. यहां के डॉक्टर्स और आप सभी के प्राथनाओं के लिए. आप लोगों को शुक्रिया.'

#GovindaBulletInjury #GovindaNews #Govinda,