(स्पोर्ट्स न्यूज़): भारत ने कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट को 7 विकेट से जीतकर सीरीज में बांग्लादेश का सफाया कर दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर लगातार 18वीं सीरीज जीत ली है.  टीम इंडिया को 95 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे रोहित एंड कंपनी ने तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। विराट कोहली 29 रन और ऋषभ पंत चार रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित शर्मा आठ रन, शुभमन गिल छह रन और यशस्वी जायसवाल 51 रन बनाकर आउट हुए। विराट और यशस्वी के बीच तीसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी हुई। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने दो विकेट लिए, जबकि तैजुल इस्लाम को एक विकेट मिला। यशस्वी ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज और यशस्वी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

भारत ने इस टेस्ट में साहसिक खेल दिखाया। पहले दिन 35 ओवर का ही खेल हो पाया था। बारिश ने मैच में खलल डाला और फिर दूसरे और तीसरे दिन का खेल बारिश से धुल गया था। चौथे दिन खेल शुरू हुआ और भारत ने बांग्लादेश को समेटने के बाद फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टेस्ट में किसी टीम द्वारा सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाने का रिकॉर्ड बना डाला। इसके बाद बांग्लादेश को दूसरी पारी में जल्दी समेटकर आसान लक्ष्य का पीछा किया। इससे पहले मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. कानपुर में शुरुआती 3 दिन बारिश से प्रभावित रहे. पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हो पाया था. उसके बाद दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. चौथे दिन मौसम साफ होने पर मैच शुरू हुआ. बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में 233 रन पर ऑलआउट हो गई. उसके लिए मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 103 रन बनाए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए थे. रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को 2-2 सफलता मिली. रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया था.

#IndiavsBangladesh2ndTest #Teamindia #BCCI #IndiavsBangladesh #Kanpurtest,